जालंधरः इस दिन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में रहेगी आधी छुट्टी, डीसी ने जारी किए आदेश

जालंधरः इस दिन सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में रहेगी आधी छुट्टी, डीसी ने जारी किए आदेश

जालंधर/वरुण: महानगर में डीसी जसप्रीत सिंह ने 5 नवंबर को शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में आधी छुट्टी का ऐलान किया है। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर इस दिन शहर में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। वहीं ट्रैफिक कंट्रोल और डाईवर्ट देखते हुए डीसी जालंधर द्वारा 5 नवंबर को जालंधर के नगर निगम के अंतर्गत आते स्कूल कालेज में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।

डीसी द्वारा जारी किए गए आदेश में लिखा है कि 5 नवंबर को जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के मद्देनजर विशाल शोभायात्रा-नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। इसके लिए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर में शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक भी डायवर्ट की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आधे दिन की छुट्टी का फैसला लोगों की भावनाओं-आस्था और स्कूलों-कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओें की सुरक्षा उन्हें असुविधा से बचाने के लिए लिया गया है। डीसी ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि आधे दिन की छुट्टी सिर्फ नगर निगम जालंधर की हद में आते सभी शिक्षण संस्थानों में ही रहेगी। दोपहर बाद सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।