जालंधरः इंसानियत शर्मसार, महिला को नग्न अवस्था में M2 FOOD COURT के मालिक ने निकाला बाहर, वीडियो वायरल

जालंधरः इंसानियत शर्मसार, महिला को नग्न अवस्था में M2 FOOD COURT के मालिक ने निकाला बाहर, वीडियो वायरल
जालंधरः इंसानियत शर्मसार, महिला को नग्न अवस्था में M2 FOOD COURT के मालिक ने निकाला बाहर

जालंधर/वरुणः शहर में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां एम-2 फूड कोर्ट के मालिक और कर्मचारियों द्वारा एक महिला को बिना कपड़े नगन अवस्था में घसीटकर रेस्टोरेंट के बाहर लाया जा रहा है। इस बात का पता पंजाब पुलिस को भी था, लेकिन पुलिस ने ना तो कार्यवाही की ओर ना ही महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बता दें कि महिला की दामागी हालत ठीक नहीं थी। वायरल हो रही ये तस्वीरें इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सरकार और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वही बात की जाए देश या राज्य सरकार की तो महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार बड़े-बड़े वादे और सुरक्षा देने की बात करती है लेकिन जो शहर के एम-2 फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में हुआ। उसे पूरी इंसानियत शर्मसार हो गई है।

महिला की नहीं थी दिमागी हालत ठीक

इस वीडियो को लेकर मालिक से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के आगे बोलने से मना कर दिया और पुलिस को शिकायत व वीडियो देने की बात कही। वहीं मामले को लेकर वहां पास ही में रेड़ी लगाने वाले प्रवासी लोगों ने कहा कि जिस महिला को नग्न अवस्था में रेस्टोरेंट वालों ने बाहर निकाला उस महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। महिला ने पहले कपड़े पहन रखे थे फिर वह रेस्टोरेंट के अंदर गई। जब उसे रेस्टोरेंट से बाहर निकाला तो वह महिला फ्लाईओवर की तरफ इसी अवस्था में ही चली गई। 

थाना नंबर-1 के एसएचओ जतिंदर कुमार बोले, नहीं मिली घटना की कोई शिकायत 

मामले को लेकर डिवीजन नंबर1 के एसएचओ जतिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा 11 अक्तूबर की यह घटना है। इस घटना का जब उन्हें पता चला तो उन्होंने दो लेडिस कांस्टेबल को वहां भेजा और उन कॉन्स्टेबल ने महिला को कपड़े पहना दिए थे। एसएचओ से जब रेस्टोरेंट मालिक द्वारा शिकायत और वीडियो के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा उनके पास ना शिकायत आई है ना ही वीडियों रेस्टोरेंट की ओर से दिया गया।

आप विधायक रमन अरोड़ा ने रेस्टोरेंट मालिक पर दिए कानूनी कार्रवाई करने के आदेश

उधर, मामले को लेकर सेंट्रल से आप विधायक रमन अरोड़ा से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस घटना की पूरी तरह से निंदा करते हैं और कहा कि जिन लोगों ने महिला के साथ ऐसा कृत्य किया है उस पर कानूनी कार्रवाई भी करवाई जाएगी। पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस घटना पर सावधानी बरतनी चाहिए थी और महिला को सुरक्षित स्थान पर भेजना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसलिए वे उन पर भी कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों को रेस्टोरेंट्स मालिक पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बोल दिया गया है।

ह्यूमन राइट की चेयरमैन जसविंदर बोली, महिलाएं नहीं सुरक्षित

ह्यूमन राइट मानव अधिकार के चेयरमैन जसविंदर कौर ने कहा कि उन्हें एक वीडियो मिली है जिसमें एक महिला नग्न अवस्था में थी और उस महिला के साथ लोगों ने अभद्र व्यवहार किया है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा महिलाएं आज के समय में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने पुलिस विभाग पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते कहा कि बेशक पुलिस विभाग की महिला कांस्टेबल ने वहां जाकर महिला को कपड़े पहना दिए हो, लेकिन उस महिला की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं दिया गया। उसे सही स्थान पर क्यों नहीं बचाया गया। उन्होंने कहा कि वह इस बारे पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रेस्टोरेंट मालिक पर कानूनी कार्रवाई करवाएंगे।