जालंधरः संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं की स्टूडेंट लापता

जालंधरः संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं की स्टूडेंट लापता

स्कूल बैग से हुआ चौकाने वाला खुलासा

जालंधर, (वरुण/हर्ष): पंजाब में लड़कियों के लापता होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला जालंधर के कांशी नगर से सामने आया है। दरअसल, कांशीनगर में रहने वाली 10वीं की एक छात्रा के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लापता छात्रा अपना स्कूल बैग भी घर पर छोड़ गई थी, जिसकी कॉपी में एक लड़के का नंबर मिला है। पहले तो छात्रा के परिजन खुद ही लड़की की तलाश करते रहे, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने कॉपी में मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। लड़के ने कहा कि वह 8 महीनों से लड़की से बात कर रहा था। लेकिन उसकी बेटी उसके साथ नहीं है।

इस मामले को लेकर लड़की के माता-पिता ने जालंधर थाना भार्गव कैंप में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कांशी नगर में रहने वाली लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कोट सादिक के स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा है और वह 30 नवंबर की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। वह स्कूल गया तो पता चला कि उसकी बेटी स्कूल नहीं आई। परिजनों ने बच्ची की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।

हालांकि, छात्रा का स्कूल बैग घर पर ही था। उसके स्कूल बैग में एक कॉपी मिली जिसमें लिखा मोबाइल नंबर मिला। इतना ही नहीं घर पर छात्रा का मोबाइल फोन भी मिला, लेकिन उसमें सिम कार्ड नहीं था। परिजनों ने उस नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले युवक ने अपना नाम इंदर बताया, जोकि बटाला का रहने वाला था।

लड़के ने स्वीकार किया कि वह 8 महीने से लड़की से बात कर रहा था, लेकिन वह उसके साथ नहीं है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि लड़का झूठ बोल रहा है और वही उनकी बेटी को उठा कर ले गया है। परिजनों की शिकायत के अनुसार थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने इंदर के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।