जालंधर: 3 दिन से लापता बच्चों को दमोरिया पुल से किया बरामद, देखें वीडियो

जालंधर: 3 दिन से लापता बच्चों को दमोरिया पुल से किया बरामद, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः गदईपुर से प्रवासी मजूदर के बच्चे पिछले 3 दिन से घर से निकल गए थे। जिसकी पुलिस तालाश में जुटी हुई थी। एडीसीपी कंवल प्रीत चाहल और उनकी टीम नें बच्चों की तालाश को लेकर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग भी की। इस दौरान उन्होंने जीआरपी थाने की पुलिस से संपर्क भी किया। जब उन्हें बच्चों के बारे में कुछ नहीं पता चला तो पुलिस ने उनकी तालाश को लेकर सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर भी लगाए गए। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की तलाश का प्रयास किया।

बच्चों की तालाश को लेकर आज 31.05.2023 को टीम ने 2 बच्चों को रेलवे स्टेशन के पास दमोरिया पुल के नीचे से बरामद किया। इस दौरान बच्चे ने बताया कि वह 27.05.2023 को अपने माता-पिता के साथ बिहार से जालंधर आया था। उसके माता-पिता घर से सामान लेने गए हुए थे। कुछ देर बाद वे दोनों घर से निकलकर बाजार की तरफ आ गए, लेकिन उन्हें रास्ते का नहीं पता था। जिसके चलते वे अपने घर का रास्ता भटक गए और 2/3 दिन के लिए वह रेलवे स्टेशन के पास रह रहे थे और वहीं पर सो जाते थे। पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर उनके पिता राज कुमार और मां रजनी देवी को सौंप दिया।