जालंधरः बस स्टैंड सहित पार्किंग स्थलों की ADGP ने की विशेष चैकिंग, 3 वाहन किए जब्त

जालंधरः बस स्टैंड सहित पार्किंग स्थलों की ADGP ने की विशेष चैकिंग, 3 वाहन किए जब्त

जालंधर/वरुणः महानगर में क्रिसमस और नया साल आने से पहले पुलिस ने शहर में चौकसी बढ़ा दी है। एडीजीपी राम सिंह की अगुवाई में आज पुलिस ने बस स्टैंड सहित कई पार्किंग स्थलों पर विशेष चैकिंग की।

वहीं शहर में भी पुलिस की ओर से विशेष नाके लगाए गए है। मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी राम सिंह ने बताया कि यह आज एक डीजीपी पंजाब के आदेशों पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसका नाम ईगल ड्राइव रखा गया है।

इस ड्राइव को लेकर पूरे पंजाब के पार्किंग स्थलों पर विशेष चैकिंग की गई है। और यह चैकिंग जालंधर में ही नहीं बल्कि सभी जिलों में की जा रही है। इस दौरान वाहनों की चैकिंग कर उनका नाम व पता नोट कर पूछताछ की जा रही है। एडीजीपी द्वारा पार्किंग स्थलों पर की गई चैकिंग दौरान बम निरोधक टीम व टेक्निकल टीम उनके साथ मौके पर मौजूद रही।

चैकिंग दौरान टेक्निकल टीम ने पार्किंग स्थलों पर खड़े टू व्हीलरों के नंबरों की चैकिंग लैपटॉप में सर्च करके की। इस दौरान 3 व्हिकलस की कोई इंफॉर्मिशन न मिलने उन्हें जब्त कर लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई। गौर हो कि शहर की कुछ पार्किंगों से पिछले 6 महीनों में पुलिस को करीब 100 के वाहन मिले है। जिनकी पुलिस के रिकॉर्ड में कोई जानकारी ही नही है।