जालंधरः इस इलाके में घर में लगी आग, हादसे में परिवार के लोग झुलसे, देखें वीडियो

जालंधरः इस इलाके में घर में लगी आग, हादसे में परिवार के लोग झुलसे, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: अवतार नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक घर में आग लग गई।  घर में आग इतनी भीषण थी कि इस हादसे के दौरान परिवार के 6 लोग झुलस गए। जिसमें बुजुर्ग महिला और 3 बच्चे शामिल थे। इस हादसे के दौरान इलाके में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान सिलेंडर भी लीक हो गया। जिसके बाद परिजनों को गैस चढ़ गई। इस दुखद घटना में घायल 2 बच्चों अरमान अस्पताल में लेकर जाया गया। 

बताया जा रहा है कि अस्पताल में ईलाज दौरान 2 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी और सरकारी डॉक्टर द्वारा परिजनों के मरने की पुष्टि नहीं की गई है। इस हादसे में घायलों की पहचान रुचि, दीया, इंद्रपाल, यशपाल, मंशा और अक्षय के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस बड़ी घटना में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

हालांकि दूसरी और घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई राज घई का कहना है कि परिजनों ने 7 महीने पहले डबल डोर वाला एक फ्रिज खरीदा था। राज घई के मुताबिक फ्रिज का कंप्रेशर फटने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि फ्रिज के कंप्रेशन फटने के मामले की किसी भी अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही आईपीएस आदित्य, सांसद सुशील रिंकू और आप विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान अंगुराल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना को लेकर परिजनों ने कहा कि अभी किसी को भी यह ना बताया जाए कि इस हादसे में किसकी मौत हुई है और किसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि इस हादसे के दौरान परिवार की जितनी भी सहायता की जाए उतनी कम है। 

इस घटना को लेकर सांसद सुशील रिंकू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना में भाजपा कार्यकर्ता यशपाल , उनका बेटा इंद्रजीत, घर की बहू रुचि और उनके तीन बच्चे इस बच्चे हादसे में बुरी तरह से झुलस गए है। हादसे के दौरान एक बच्ची की उम्र 10 साल, बेटा 7 साल और एक बेटी 17 साल की शामिल थी। इस घटना को लेकर सुशील रिंकू ने कहा कि अभी तक सरकारी तौर पर किसी के भी मरने की पुष्टि नहीं हुई है। सुशील रिंकू ने कहा कि अभी तक सिविल अस्पताल के डॉक्टर और किसी भी पुलिस अधिकारी ने हादसे में घायल परिजनों में से किसी भी सदस्य के मरने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सभी मोहल्ला निवासी घायल परिजनों के जल्दी ठीक होने की अरदास कर रहे हैं।

घटना की जानकारी देते हुए आईपीएस आदित्य ने बताया कि उन्हें अवतार नगर में एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोगों के झुलसने की उन्हें सूचना मिली थी। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  हादसे के कारणों के बारे में जब पुलिस अधिकारी आदित्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि फोरसेंस टीम को बुलाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं आईपीएस आदित्य ने भी हादसे में झुलसने वाले लोगों को लेकर किसी के भी करने की पुष्टि नहीं की है।