जालंधरः 500 ग्राम अफ़ीम और हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ़्तार

जालंधरः 500 ग्राम अफ़ीम और हेरोइन सहित 2 तस्कर गिरफ़्तार

जालंधर, वरुण/हर्षः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कमिशनरेट पुलिस और देहात पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से 500 ग्राम अफीम और दूसरे के कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान प्यारे हुसैन पुत्र खुदा बक्श निवासी शहीद बाबू लाव सिंह नगर और हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी निवासी तनालखुर्द जमशेर के रूप में हुई है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स सेल की टीम के इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह और एसआई मोहन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान नहर पुली बस्ती पीर दाद के पास मौजूद थे। जहां उन्होने है पैदल आ रहे प्यारे हुसैन को रोक कर तलाशी के दौरान उसके हाथ में पकडे लिफ़ाफे से 500 ग्राम अफ़ीम बरामद कर आरोपित के ख़िलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जाच में सामने आया कि आरोपित कपड़े बेचने का काम करता है और अधिक पैसे कमाने के लिए इस रास्ते पर चल पड़ा था।

इसी तरह थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि थाना लांबड़ा की पुलिस नाकेबंदी के दौरान चौरसता रामपुर चौंक के पास मौजूद थी। जहां रामपुर ललिया की साइड से बाइक सवार व्यक्ति चौंक में खड़ी पुलिस को देख पीछे भागने की कोशिश करने लगा। जिसे नाके पर मौजूद एसआई तिरलोचन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी की तालाशी दौरान उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने आरोपी हैप्पी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।