जालंधर: संडे बाजार पर पुलिस ने की बड़ी करवाई

जालंधर: संडे बाजार पर पुलिस ने की बड़ी करवाई

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस का पिछले करीब 10 दिनों से फुटपाथ पर हुए कब्जे को लेकर एक्शन जारी है। रविवार को कमिश्नरेट पुलिस की ट्रैफिक-पीसीआर विंग ने संडे बाजार लगाने आए रेहड़ी-फड़ी वालों को अंदर करवा दिया और उन्हें कहा- अगर वह दोबारा रोड पर अपनी फड़ी लगाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

बता दें कि रविवार को बस्ती अड्डा चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) तक, नकोदर चौक, कंपनी बाग चौक तक हजारों फड़ी वाले संडे बाजार में कपड़ों सहित अन्य सामान बेचते हैं। सभी की फड़ियां रोड पर लगती है। जिसके चलते पुलिस ने उनकी फड़ियां और रेहड़ियां फुटपाथ पर करवा दी। बता दें कि कार्रवाई के लिए जालंधर पुलिस की टीमें भगवान वाल्मीकि चौक के पास तैनात है। शहर में कुल 34 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। सभी को अत्याधुनिक बनाया जाएगा।