MG मोटर्स पर आयकर विभाग की रेड, जाने मामला

MG मोटर्स पर आयकर विभाग की रेड, जाने मामला

नई दिल्लीः ब्रिटेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापा मारा है। IT डिपार्टमेंट ने चीन की कंपनियों के साथ लिंक मामले में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की गुरुग्राम और दिल्ली ऑफिस में छापेमारी की गई है। कंपनी ज़ी बिजनेस के सवाल का जवाब नहीं दिया है। बता दें कि MG Motors ने साल 2019 में भारत में दस्तक दी थी।

उसने भारत में अपना पहला मॉडल एमजी हेक्टर पेश किया। इसके बाद कंपनी कई मॉडल पेश किए। इनमें MG ZS EV, MG Gloster, MG Astor शामिल हैं। मोरिस गैरेज (MG) मूल रूप से ब्रिटेन की कंपनी है लेकिन अब इसका स्वामित्व चीन की एसएआईसी के पास है। गुजरात के हलोल में एमजी मोटर इंडिया की एडवांस मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी है जिसकी उत्पादन क्षमता सालाना 80,000 गाड़ियों की है। इसमें लगभग 2,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।