आधुनिक युग में इंटरनेट मीडिया भी पढ़ाई के लिए बेहतर विकल्प : दविंदर चंदेल

आधुनिक युग में इंटरनेट मीडिया भी पढ़ाई के लिए बेहतर विकल्प : दविंदर चंदेल

मेधावी छात्रों को मुख्यातिथि ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित


स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल ऊना में रही एनुअल एम्यूजमेंट डे की धूम


ऊना/ सुशील पंडित: आधुनिक युग में इंटरनेट मीडिया भी पढ़ाई के लिए बेहतर विकल्प के रूप में सामने आया है। स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के समूर कलां स्थित केंद्र के समारोह के पहले भाग में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डिप्टी डरेक्टर दविन्द्र चंदेल ने कहा कि स्कॉलर यूनीफाइड स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं दे रहा है। इस स्कूल के छात्र हर क्षेत्र के लिए तैयार हो रहे है ताकि आने वाले समय मे बड़े-बड़े ओहदों पर पहुंचकर अपनी सेवाएं दे सके। वहीं उन्होंने वहां पहुचे अभिभावकों  को सलाह देते हुए कहा कि अपने आसपास  के वातावरण को स्वच्छ रखें। जिससे बीमारियों का खतरा कम हो सके। साथ ही उन्होंने छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का भी आह्वान किया। 

छात्र मन लगाकर करें पढ़ाई: सतपाल रायजादा 


छात्र मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल कर देश का कुशल नेतृत्व करें, यह बात पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने स्कॉलर यूनीफाइड स्कूल में दूसरे भाग में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए छात्रों को कही, उन्होंने कहा कि  लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी प्रकार की घबराहट महसूस नहीं करनी चाहिए। आधुनिक युग में इंटरनेट मीडिया भी पढ़ाई के लिए बेहतर विकल्प है। यू-ट्यूब की वीडियो से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने मन की सुनो, जो मन कहे और खुद को अच्छा लगे उसी कार्य में ध्यान लगाओ। जो भी कार्य करें, उसको पूरे मनोयोग से करें। अखबार भी रोजाना पढ़ना जरूरी है। इससे सामान्य ज्ञान के साथ ही सामाजिक ज्ञान भी बढ़ता है।

उंन्होने कहा कि छात्र शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों में भी हिस्सा लें। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक वातावरण से भी अवगत हो सकें।  इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्यातिथि  सतपाल सिंह रायजादा ने ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्यातिथि सतपाल सिंह रायजादा को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्कॉलर यूनीफाइड स्कूल अपना 7वां वार्षिक पारितोषिक मना रहा है इसे तीन चरणों मे पूरा किया । जिसमें आज दूसरी कक्षा से सातवीं कक्षा के छात्रों ने पहले भाग में मंच से अपनी प्रस्तुति देकर वहां आये अतिथिगणों का दिल जीत लिया। वही दूसरे भाग में 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्रों ने नाटक,गिद्धा भागड़ा जैसी प्रस्तुतियों से अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।