गैंबलिंग की थी आदत, SBI के  मैनेजर ने कस्टमर्स का उड़ाया करोड़ो का सोना

गैंबलिंग की थी आदत, SBI के  मैनेजर ने कस्टमर्स का उड़ाया करोड़ो का सोना

महाराष्ट्र: मुंबई में एक हैरान करने वाला केस सामने आया है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के मैनेजर ने गैंबलिंग की लत के चलते ग्राहकों का 3 करोड़ रुपए का सोना ही गायब कर दिया. पुलिस ने लॉकर से कस्टमर्स का सोना गायब करने वाले SBI मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, चोरी किया गया सोना बरामद नहीं किया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक मैनेजर ने बैंक के ग्राहकों का करीब 4 किलो सोना चोरी कर लिया. भांडुप पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मनोज मारुति म्हस्के (33) के रूप में हुई है. आरोपी मैनेजर मुलुंड पश्चिम में SBI की निजी बैंकिंग शाखा में सर्विस मैनेजर के रूप में कार्यरत था. इसके अलावा एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जिसने मनोज की सोना बेचने में मदद की. दूसरे आरोपी का नाम फरीद शेख है.

पुलिस के मुताबिक इस मामले की शिकायत शाखा के प्रशासक अमित कुमार ने दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि 27 फरवरी को उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि लॉकर में रखे सोने के 63 पैकेटों में से 59 गायब हैं. संयोग से उस दिन मनोज म्हस्के छुट्टी पर थे. पूछने पर मनोज ने अमित को बताया कि उसने सोना लिया है और वह बाद में उसे लौटा देगा. इसके बाद अमित ने बैंक के सीनियर अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और उनके कहने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.