धनबाद. इन दिनों झारखंड के धनबाद जिले में गोलीबारी की घटना होना आम बात जैसी हो गयी है. तभी तो जिले के किसी न किसी थाना ओपी क्षेत्र में आए दिन अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम कर भाग निकला रहे हैं. वहीं धनबाद पुलिस अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला भागाबांध ओपी क्षेत्र का है जहां बसीर मोड़ स्थित कांग्रेस नेता मो आजाद खान के घर के मुख्य दरवाजे पर अज्ञात अपराधियों ने देर रात फायरिंग की और भाग निकले.
वहीं इस घटना से कांग्रेस नेता और उनके परिजनों के बीच दहशत का माहौल है. इस बारे में कांग्रेस नेता मो आजाद ने बताया कि देर रात जोर से आवाज होने पर आंख खुल गयी, हमलोगों को लगा कि शायद टायर फटने की आवाज है इसलिए हमलोगों ने इसे गंभीर नहीं लिया.