स्वांनदी में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, क्रास केस दर्ज

स्वांनदी में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, क्रास केस दर्ज

ऊना/सुशील पंडित:  पुलिस थाना ऊना के अंतर्गत आते गांव खानपुर में स्वां नदी में दो गुटों के बीच आपसी विवाद के चलते जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर तलवारें चली है। मारपीट में दोनों ओर से एक-एक युवक लहुलुहान हुआ है। इस वारदात में घायल युवकों का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केज दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऊना विस क्षेत्र के तहत पड़ते चढ़तगढ़ गांव के करणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल के साथ मंगलवार रात्रि को स्वां खड्ड खानपुर में अपनी जमीन देखने गया था। जैसे ही स्वां खड्ड के पास पहुंचे, तो वहां पर गुरजीत, पिंदू व फौजी ने मेरा रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट की। इस दौरान पिंदू ने तलवार से मेरे ऊपर हमला कर दिया। जबकि गुरजीत व फौजी ने हुरों व मुक्के मारने शुरू कर दिए। मारपीट में करणवीर लहुलुहान हो गया। जबकि विशाल अपने बचाव में मौके से फरार हो गया।

वहीं दूसरे पक्ष से गुरजीत सिंह निवासी उदयपुर ने बताया कि रात के समय जब अपने दोस्त ब्रजिंद्र सिंह के साथ उदयपुर मराला मोड़ के पास सैर कर रहे थे। तो अचानक एक गाड़ी में विक्की, करण तथा सेठी गाड़ी से उतरे व हमारा रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगे। जब मैंने उन्हे गाली निकालने का कारण पूछा तो विक्की ने अपने हाथ में लिए तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मेरे बाजू से खून बहने लगा। इतना ही नहीं करणवीर ने उसके साथ मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दी। बाद में इस घटना में घायलों को उपचार के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं,जिला के एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रास केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी हैं।