किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, पुलिस ने जारी की एडवायजरी, देखें वीडियो  

किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू, पुलिस ने जारी की एडवायजरी, देखें वीडियो  

बॉर्डर पर लग सकता है भीषण जाम

नई दिल्ली: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाले कानून समेत कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। इसे लेकर सोमवार को वह ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। इसी के चलते गौतमबुद्ध नगर के यमुना एक्सप्रेसवे पर भारी मात्रा किसान ट्रैक्टर लेकर आ गए है। वहीं दूसरी ओर मेरठ में किसानों ने एनएच-58 का घेराव कर लिया है। मेरठ में भारी तादात में किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर आए है। बताया जा रहा है कि परतापुर जटोली टोल प्लाजा को किसानों ने घेर लिया है। पंजाब-हरियाणा के किसानों के समर्थन में पश्चिमी यूपी में भी धरना शुरू हो गया है।  दरअसल, भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया था।

दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आज दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे जो खासकर डिवाइडर हाईवे पर ट्रैक्टर लगाने का ऐलान किया है। इसी तरह दिल्ली से हरिद्वार रोड़ पर हरिद्वार, मेरठ और गाजियाबाद के लोग रहेंगे। इसी तरह मुरादाबाद की ओर अमरोहा, अपूर्व, गाजियाबाद में वहां के लोग ट्रैक्टर लगाकर जाम करेंगे। वहीं हरियाणा में रोहतक वाली रोड़ जाम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एक नए तरीके का प्रदर्शन करने का किसानों द्वारा प्रोग्राम बनाया गया है।

इसे लेकर नोएडा पुलिस की ओर से एक ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की गई है। इसमें दिल्ली-नोएडा सीमा पर भीषण जाम लगने की संभावना जताई गई है और लोगों से दूसरे रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है। भारतीय किसान यूनियन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की योजना बनाई है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए हैं। इसके अलावा नई दिल्ली और नोएडा के मुख्य एंट्री व एग्जिट पॉइंट्स पर अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती भी की गई है। उल्लेखनीय है कि किसान संगठनों की तैयारी अपने इस ट्रैक्टर मार्च को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर के जरिए निकालने की है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां कर ली हैं।

ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से बचने के लिए नोएडा पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवायजरी में कुछ मानकों का उल्लेख किया है। चिल्ला बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहन जाम से बचने के लिए गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 के जरिए सेक्टर 14ए फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डीएनडी बॉर्डर से आने वाले लोगों को सेक्टर 18 में फिल्म सिटी फ्लाईओवर के रास्ते एलीवेटेड रूट अपनाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा ट्रैफिक एडवायजरी में कालिंदी बॉर्डर की ओर से आने वाले वाहनों को सेक्टर 37 के रास्ते महामाया फ्लाईओवर का रास्ता लेने के लिए कहा गया है।

यमुना एक्सप्रेस के रास्ते सफर करने वाले लोगों के लिए एडवायजरी में कहा गया है कि वह वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और असुविधा से बचने के लिए मेट्रो से सफर करें। माल ढुलाई करने वाले वाहनों को कुछ मार्गों पर बाधा का सामना करना पड़ा सकता है। ऐसे वाहनों के चालकों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर लगाए गए कुछ बैरियर्स हटा दिए थे क्योंकि किसानों ने अपना दिल्ली मार्च रोकने की बात कही थी। इसके स्थान पर उन्होंने ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है।