डा. हेमराज राणा ने  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का जताया आभार

डा. हेमराज राणा ने  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का जताया आभार
बददी/सचिन बैंसल: राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एवं जियोग्राफिकल सोसाइटी आफ हिमाचल प्रदेश के प्रान्त उपाध्यक्ष डा. हेमराज राणा ने भूगोल विषय को स्कूल व  कॉलेज स्तर पर अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाए जाने के आश्वासन पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया है। डा. हेमराज राणा ने बताया कि गत दिनों जियोग्राफिकल सोसाइटी आफ हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल सोसाइटी के महासचिव डा. बी आर ठाकुर की अगुवाई में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भूगोल विषय की महत्ता  से शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया तथा इस अन्दर्भ में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों अर्थात पंचायतों, बीडीसी, जिला परिषदों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा
प्रेषित प्रस्तावों की प्रतिलिपियों को भी शिक्षा मंत्री को दिया। शिक्षा मंत्री ने हिमाचल जैसे विविध भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य में भूगोल विषय की प्रासंगिकता व महत्व को ध्यान में रखते हुए भूगोल विषय को 11वीं -12वीं कक्षाओं व कॉलेजों में अनिवार्य  विषय के रूप में पढ़ाए जाने की बात कही है जो कि एक सराहनीय कदम है।डा. हेमराज राणा ने बताया कि वर्तमान में जब हम  भूकंप, बाढ़, सूखा, पर्यावरण प्रदूषण, भूस्खलन, बादल फटना, वन्यग्नि आदि बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं का निरन्तर दंष झेल रहे हैं जबकि भूगोल विषय के पाठ्यक्रम में इन सभी पहलुओं के मूल कारण, समाधान व जागरूकता का समावेश रहता है अर्थात भूगोल विषय को स्कूलों व कॉलेजों में अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने पर एक ओर जहो विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के बारे में सामाजिक जारूकता बढेंगी वहीं दूसरी ओर शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। डा. हेमराज राणा ने जोर देकर कहा कि हर प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में भूगोल विषय परीक्षार्थियों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होता है।