सीएससीए पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सीएससीए पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में बुधवार को नवगठित महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र परिषद् (सीएससीए) के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य सतदेव भारद्वाज रहे। उन्होंने सीएससीए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधान पद के लिए एम.ए. (राजनीति विज्ञान) सुश्री प्रिया ठाकुर, उपप्रधान बीकॉम तृतीय वर्ष से सुश्री आंचल , शिफाली शर्मा एम ए इंग्लिश प्रथम वर्ग बिभाग प्रतिनिधि व संयुक्त सचिव सुश्री पायल बीए प्रथम वर्ष ने शपथ ग्रहण किया।    
पदाधिकारियों ने यह शपथ लिया कि वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए केन्दीय छात्र के संविधान तथा महाविद्यालय के नियमों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए छात्र हित एवं महाविद्यालय हित में सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय कक्षा प्रतिनिधियों में ग्रुप एक कला संकाय से सुश्री पलक राणा, सुश्री सुखप्रीत कौर, सुश्री रीना देवी, विज्ञान संकाय से सुश्री खुशबीर कौर, सुश्री मोनिका ढिल्लन व सुश्री परिधि शर्मा। ग्रुप दो वाणिज्य संकाय से सुश्री रजनी, सुश्री वृंदा एवं सुश्री आंशिका। बीबीए से अभिषेक कालिया, हनी एवं सुश्री हर्षिता। 
ग्रुप तीन बीसीए  से  सुश्री तनिषा धीमान, सुश्री काजल वह अभिषेक रायजादा। बी.वाक. से सुश्री साल्वी, अमनदीप व सुश्री प्रीति राणा। ग्रुप चार आतिथ्य से शिवा, सुश्री चेतना व सुश्री अदिति। एनसीसी से कैडेट धीरज धीमान एवं कैडेट कंचन। रोवर्स व रेंजर्स से अमित कुमार एवं सुश्री सुषमा। एनएसएस से जगदीप सिंह एवं सुश्री आकृति शर्मा। सांस्कृतिक से सुश्री नीरु सोनी व रिषभ शर्मा, खेल-कूद गतिविधियों से कर्तव्य ठाकुर कुमार एवं सुश्री निकिता शर्मा। क्लब व सोसाइटी से दिनकर सेकरी व सुश्री समंतिका शर्मा ने भी शपथ ग्रहण किया। 
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सतदेव भारद्वाज ने सभी मनोनीत छात्र परिषद प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिनिधि छात्रों की समस्यायों को लेकर कभी भी मुझसे मिल सकते हैं और हम सब मिलकर महाविद्यालय के छात्रों की समस्यायों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान सुश्री प्रिया ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया और अपना पूर्ण सहयोग महाविद्यालय प्रशासन को देने का वादा किया। इस कार्यक्रम में डॉ मीता शर्मा (एम ए इंग्लिश) डॉ. सुमिक्षा, डॉ अश्विनी पटेल, बिन्नी ओहरी, डॉ. कौशल कुमार पाण्डेय, डॉ. पवित्रा दुलारी, डॉ. रुचि शर्मा, डॉ. प्रोमिला तथा अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।