भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बड़ा बदलाव!

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में बड़ा बदलाव!

मुंबई: आगामी दिनों में विश्वकप प्रतियोगिता होने वाली है, जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर क्रिकेट प्रेमियों की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार है। दोनों देश लंबे समय बाद एक साथ मैदान में दिखेंगे। हालांकि एशिया कप में भी दोनों देशों के खिलाड़ी आमने सामने होंगे। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आ रही है कि विश्वकप में 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब नहीं होगा।

जी हां भारत पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच नहीं होगा। हालांकि अभी इस बारे में बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ और भी बड़े बदलाव हुए हैं। सारे बदलावों का ऐलान आज ही कुछ देर बाद किया जा सकता है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक 14 अक्टूबर को इंग्लैंड vs अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश के बीच डबल हेडर मुकाबला तय था। वहीं, बताया जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब 15 के बदले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

दरअसल, 15 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नौ दिन तक चलने वाला यह महापर्व गुजरात में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही माहौल रहेगा। ऐसे में एक साथ लाखों लोगों की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसी ने बीसीसीआई को पहले ही चेता दिया था। जिसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड नई तारीखों पर सोच-विचार कर रहा था। नवरात्रि के बाद भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली आ जाएगा, इसके बाद छठ की बारी आएगी। इस दौरान भी भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी।