MCM कॉलेज में पेपर देने आई BA सेकेंड ईयर के स्टूडेंट की मौत 

MCM कॉलेज में पेपर देने आई BA सेकेंड ईयर के स्टूडेंट की मौत 

चंडीगढ़ः एमसीएम कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा दूसरी मंजिल से गिर गई। जिसे कॉलेज के छात्र और कॉलेज मैनेजमेंट उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अनन्या सेक्टर-37, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। प्राथमिक तौर पर बताया गया है कि हादसा उस समय हुआ, जब अनन्या कॉलेज के वॉशरूम जाने को सीढ़ियां चढ़ रही थी। उसी दौरान पांव फिसलने से वह नीचे जा गिरी और बेसुध हो गई। छात्रा अपना बीए सेकेंड ईयर का पहला पेपर देने कॉलेज आई थी।

आज उसका पंजाबी का पेपर था। मृतका छात्रा के पिता मुकेश ने कहा कि सुबह हम लोगों ने ब्रेकफास्ट साथ किया था। फिर में लुधियाना काम पर चला गया। वहीं, बेटी की अचानक गिरने की सूचना मिली। पीजीआई आने पर पता चला कि अब वह इस दुनिया में नहीं रही। 2 बजे उसका पेपर था। वहीं, कॉलेज सुपरिंटेंडेंट कमल शर्मा ने बताया कि अनन्या को हम लोग 12:25 मिनट पर PGI ले आए थे। कॉलेज मैनेजमेंट ने कहा कि ये देखने वाली बात है कि अनन्या इतनी जल्दी कॉलेज क्यों आ गई। जबकि उसका पेपर 2 बजे था। थाना-36 के पुलिसकर्मी कॉलेज फैकल्टी से पूछताछ करने में जुटे हैं।

इस दौरान अनन्या के पढ़ाई में काफी होशियार होने का पता लगा है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार उनके नोटिस में ऐसी कोई बात नहीं आई, जिससे यह पता लग पाता कि वह किसी बात से मानसिक रूप से पेरशान चल रही हो। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में सूचना मिली थी। सेक्टर 36 थाना एसएचओ जसपाल सिंह ने बताया कि मामला की जांच की जा रही है कि लड़की को कहीं किसी ने धक्का तो नहीं दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़की द्वारा ही दूसरी मंजिल से खुद छलांग लगाई गई है। वहीं, पिता मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें कॉलेज पर कोई शक नहीं हैं। बेटी उन्हें बता कर ही कॉलेज गई थी।