घरेलू गैस स‍िलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो 

घरेलू गैस स‍िलेंडर की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो 

चंडीगढ़, (ए.एन.एस.): तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर  की कीमत में इजाफा कर बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया।

इसके साथ ही अब चंडीगढ़ में एक घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 1062  के मुकाबले 1112 रुपये चुकाने पड़ेंगे। जिसके चलते बढ़े  दामों के विरोध में आज चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। उनका कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से एलपीजी के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते महंगाई कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है और आए दिन केंद्र सरकार कुछ रसूकदारों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता की जेब पर भार डालती जा रही है।