नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने 20 साल के कासिम पर उसकी मां के सामने ही चापड़ से हमला कर दिया। बेटे को बचाने के लिए मां आसपास मौजूद लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। कासिम पर हमले का वीडियो सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को कबूतर चौक के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था। पुलिस की एक टीम जीटीबी अस्पताल में पहुंची। घायल की पहचान कासिम(20) के तौर पर हुई। उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हैं।