जालंधरः धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में भार्गव कैंप थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा, देखें Live

जालंधरः धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में भार्गव कैंप थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा, देखें Live

जालंधर/वरुणः थाना भार्गव कैंप में लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कबीर की तस्वीर के आगे किसी अज्ञात ने गलत काम किया है। जिसके कारण लोगों भारी रोष पाया जा रहा। इसी के चलते थाना भार्गव कैंप में भारी हंगामा हो रहा है। लोगों ने आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है। उनका कहना हैकि इस हरकत से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसके बाद लोगों ने थाने के अंदर धरना लगा दिया है।

लोगों का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करके उसे जेल भेजा जाना चाहिए ताकि दोबारा से कोई व्यक्ति ऐसी गलत हरकत ना करे। भारी हंगामे के बाद लोगों ने थाना भार्गव कैंप के लोगों ने थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज करवा दी है।पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोगों के कहने पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग उनके ऊपर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बिना किसी सबूत के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अगर समुदाय के लोग कुछ सबूत देते है कि उनके हलके का व्यक्ति ही इस मामले में दोषी है तो बनती कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि समुदाय के लोगों ने मां-बेटे पर कबीर जी की तस्वीर के ऊपर गलत काम करने को लेकर संगीन आरोप लगाए है। उनकी मांग है कि हम सबूत जल्द ही पेश कर देंगे। इसलिए पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ बनती कार्रवाई करें। समुदाय के प्रधान का आरोप है कि उक्त व्यकित ने इस गलती को माना भी है और उसकी माता उससे माफी भी मांग रही है। लेकिन वह चाहते है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो इसके लिए वह थाना भार्गव कैंप के अधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।