राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथू में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथू में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथू में सोमवार को  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में  बाथू गांव की प्रधान सुरेखा  राणा  व उनकी पंचायत ने  शिरकित की जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ   दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसमें उन्होंने  रिपोर्ट में प्रधान के समक्ष कुछ मांगों को भी रखा तथा पाठशाला की गतिविधियों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया तथा पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार बेकार सम्मानित किया स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें गिद्दा भंगड़ा और देशभक्ति के गाने मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

प्रधान सुरेखा राणा ने संबोधन करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की और अपने से बड़ों को इज्जत करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने बच्चों को कम से कम मोबाइल इस्तेमाल करने और बुरी आदतों से बचने की सलाह दी तथा कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और अधिक अच्छा बनाने की जरूरत है जिससे  सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या और बढ़ेगी । प्रधान सुरेखा राणा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बच्चों को 11 सो रुपए प्रोत्साहन दिया तथा स्कूल के लिए ₹11000 अलग से धनराशि दी और आश्वासन दिया कि स्कूल की ओर से रखी गई मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर गांव प्रधान सुरेखा राणा  समस्त वार्ड सद्स्य, सुखजीत एग्रो इंडस्ट्री के मैनेजर संदीप राठौर, बीडीसी मेंबर पुष्पा देवी, राम लुभाया, विपन राणा, हैप्पी राणा, बचन चेची जस संधू गोविंद राजपूत, के अलावा गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति व बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे!