रायपुर स्कूल के बच्चों ने देखा इंडो फार्म ट्रैक्टर प्लांट

रायपुर स्कूल के बच्चों ने देखा इंडो फार्म ट्रैक्टर प्लांट

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान के बच्चे  स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा की अध्यक्षता में व्यवसायिक औद्योगिक शिक्षण भ्रमण पर निकले । ऑटोमोवाइल संकाय के 47 बच्चे अपने अध्यापकों  संजय कुमार,  विकास बंगा  के साथ एक दिन के औद्योगिक भ्रमण पर सोलन जिला के बद्दी में स्थित इंडो फार्म ट्रैक्टर प्लांट में पहुंचे। हिमाचल के जिला सोलन में स्थित बद्दी औद्योगिक क्षेत्र न केवल भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है।

बच्चों ने विशाल क्षेत्र में फैले इंडो फार्म ट्रैक्टर फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इंडो फार्म कंपनी के कर्मचारी  हरजीत सिंह ने बताया कि यहां प्रतिदिन लगभग 25 ट्रेक्टर बनकर तैयार होते हैं। ट्रैक्टर निर्माण असेंबली लाइन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यहां कच्चे माल से लेकर पूर्ण ट्रैक्टर का उत्पादन एक ही प्लांट में किया जाता है। बच्चों ने फैक्टरी का वेयरहाउस, रिसर्च और डेवलपमेंट यूनिट, मेन प्रोडक्शन लाइन, असेंबली लाइन  व फिनिशिंग एरिया का निरीक्षण किया। इतना बड़ा उद्योग देखकर बच्चे आश्चर्यचकित भी थे और उत्साहित भी।

प्रधानाचार्य  नरदेव सिंह राणा ने जानकारी दी इस तरह के व्यवसायिक शिक्षण भ्रमण से बच्चों को अच्छा एक्सपोजर मिलता है और उन्हें अपना कैरियर चुनने में भी दिशा मिलती है। गौरतलब है कि रायपुर विद्यालय में ऑटोमोबाइल और टूरिज्म में लगभग 90 बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं। इससे पहले भी बच्चों के व्यवसायिक औद्योगिक टूर विभिन्न स्थानों पर लगते रहे हैं जिनका सारा श्रेय प्रधानाचार्य व उनके अनुभवी अध्यापकों को जाता है।