जालंधर DC की कार्रवाईः जिला प्रशासकीय परिसर में 18 बूथों का अलॉट्मेंट किया रद्द 

जालंधर DC की कार्रवाईः जिला प्रशासकीय परिसर में 18 बूथों का अलॉट्मेंट किया रद्द 

जालंधर: जिला प्रशासनिक परिसर जालंधर में 18 बूथों का आवंटन रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासकीय परिसर के बूथ धारकों द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बावजूद उन्होंने समय पर अपना किराया जमा नहीं किया और कुछ बूथ धारकों की मृत्यु भी हो गई है, जिस पर डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह की तरफ़ से जारी इन बूथों का आवंटन रद्द कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि बूथ संख्या 18, 23, 29, 154, 156, 187, 199, 202, 226, 229, 236, 263, 285, 17, 22, 153, 157 और 186 का आवंटन रद्द कर दिया गया है।