बंगाणा के ठंडी खुई में ट्राले का टायर फटने से हादसा, 7 लोग घायल 

बंगाणा के ठंडी खुई में ट्राले का टायर फटने से हादसा, 7 लोग घायल 

विजय कुमार विरजू प्रिया डगू का क्षेत्रिय अस्पताल ऊना में उपचार जारी

शाहतलाई से पटियाला जा रहे ट्राले में सात पुरूष सात महिलाएं ओर सात बच्चे सवार थे

ऊना/ सुशील पंडित : बंगाणा,उपमण्डल बंगाणा के ठंडी खुई के पास एक पिकअप ट्राला पहाड़ी में टकराने से 8 लोग घायल हुए हैं। जिसमे से 2 नन्हे बच्चों की हालत गम्भीर बनी हुई है जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। बंगाणा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पिकअप ट्राला संख्या ( पी वी 11सी एफ 9538)जो कि शाहतलाई से पटियाला जा रहा था। यह लोग समाणा मंडी जिला पटियाला के निवासी थे और उसमें करीव 21 लोग सवार थे। उपमंडल बंगाणा से डेढ़ किमी की दूरी पर स्थित गांव ठंडी खुई के पास कैंची मोड़ पर ट्राले के पिछले टायर के फटने से ट्राला अनियंत्रित हो गया। और सामने पहाड़ी के साथ जा टकराया तथा एक तरफ लुढ़कने से ट्राले में बैठी सवारियां सड़क पर आ गिरी व कुछ लोग ट्राले के मध्य फंस गए। सड़क पर काम कर रहे मल्टिटास्क बरकर्ज़ ने देखा तो उन्होंने मदद करके घायलों को बंगाणा अस्पताल में पहुंचाया। जिसमें से दो छोटी बच्चियों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल उना रैफर कर दिया है। 

बहीं अन्य घायलों का बंगाणा में उपचार किया जा रहा है।  ट्राले का टायर फटने से चालक ने होशियारी दिखाई। और ट्राले को पहाड़ी की तरफ मोड़ा। अगर सड़क में ट्राला पलट जाता। तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम मंडियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय कुमार,विरजू प्रिया ओर डगू का ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है मामूली  घायलों  में आशु पायल सहित अन्य घायलों को बंगाणा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है ।बहीं पर थाना प्रभारी बाबू राम ने बताया कि वह खुद मामले की जांच कर रहे है।