गैंगस्टर भूप्पी को मारने की साजिश में 3 आरोपी गिरफ्तार, देखे वीडियो

गैंगस्टर भूप्पी को मारने की साजिश में 3 आरोपी गिरफ्तार, देखे वीडियो

चंडीगढ़: पुलिस ने अदालत के अंदर गैंगस्टर भूप्पी राणा की गोली मारकर हत्या करने की साजिश में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान माया उर्फ पूजा शर्मा निवासी झुंझुनू, अमनदीप सिंह निवासी श्री मुक्तसर साहिब और परमिंदर सिंह निवासी फाजिल्का के रूप मे हुई है।  

एसपी केतन बंसल ने बताया की उक्त आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने काबू किया है। जो लॉरेंस गैंग केशूटरों को आश्रय, पैसा और परिवहन प्रदान करते थे। इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगवार को रोकने के लिए लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय सदस्यों सन्नी, उमंग और कैलाश चौहान उर्फ ​​टाइगर नाम के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 2 पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए थे।

पूछताछ के दौरान पूजा शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान जेल में बैठे राकेश उर्फ हनी से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क मे आई थी। जिसने उसे गैंगस्टर रोहित गोदारा से मिलाया था। राकेश ने भी एक सोशल मीडिया एप के जरिए गोदारा से मुलाकात करवाई थी। रोहित पूजा को ₹25000 रुपए और एक फोन उपलब्ध करवाया। फिर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक युवक ने उसे नयागांव के होटल में ठहरा दिया।

जिसके बाद वह चंडीगढ़ के अलग-अलग होटल में रखी गई थी और इसकी मुलाकात सनी और उमंग से मोहाली कोर्ट के पास हुई। वहां से यह तीनों एलांते मॉल गए, फिर एडवोकेट की वर्दी खरीद कर मोहाली और चंडीगढ़ अदालत की रेकी करने लग गए। 

दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस स्पेशल सेल और चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच के जॉइंट टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गुर्गों को पकड़ा था। जो कोर्ट में एडवोकेट की ड्रेस पहनकर भूप्पी राणा का मर्डर करना चाहते थे।