विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाके में 20 की मौत

विदेश मंत्रालय के बाहर बम धमाके में 20 की मौत

काबुलः अफगानिस्तान के काबुल में तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट होने की खबर है। इस हमले में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके के वक्त तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक चल रही थी।

जानकारी मिली है कि विदेश मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने ये विस्फोट किया, जिससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। AFP के स्टाफ मैंबर जमशेद करीमी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने लोग मारे गए या घायल हुए। मैंने देखा कि आदमी ने खुद को उड़ा लिया। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दल मौके पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले 1 जनवरी को काबुल के सैन्य हवाई अड्डे पर एक जांच चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कई लोग मारे गए। नए साल पर हुए इस धमाके में कई लोग घायल भी हुए। इस्लामिक स्टेट ने 2021 में तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद से हमले बढ़ा दिए हैं।