बी.बी.एन के 18 शिक्षक राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित

बी.बी.एन के 18 शिक्षक राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित

रोटरी क्लब और इन्नर व्हील क्लब बददी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

बददी/सचिन बैंसल: रोटरी क्लब  और इन्नर व्हील क्लब बददी ने बीबीएन क्षेत्र के 18 शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरस्कार से सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन दिनेश बंसल (एजी जोन 4) थे। उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई दी और जीवन में शिक्षक के महत्व के बारे में अपने विचार साझा किए। इस समारोह में रोटरी क्लब बददी के अध्यक्ष रोटेरियन कार्तिक शर्मा और इनरव्हील क्लब बद्दी की अध्यक्ष रेनू भसीन ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। रेनू भसीन ने एक शिक्षक के रूप में अपनी भावनाओं को एक कविता के माध्यम से व्यक्त किया। रोटरी क्लब बददी के अध्यक्ष रोटेरियन कार्तिक शर्मा ने दर्शकों को रोटरी क्लब की सेवा के विभिन्न पहलुओं और रोटरी क्लब द्वारा की गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बताया। रोटरी क्लब बददी के सचिव रोटेरियन दीपक जांगड़ा ने रोटरी इंटरनेशनल के 4 वे टेस्ट का महत्व बताया और इस समारोह के सूत्रधार रहे। तत्काल पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कामिनी शर्मा ने एक मधुर गीत के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और सभी को बधाई दी। इनरव्हील क्लब बददी की सचिव सनेह मिश्रा ने सभी योग्य शिक्षकों और सदस्यों के लिए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। यह राष्ट्र निर्माता पुरस्कार शिक्षकों के असाधारण प्रयासों को मान्यता देने के लिए रोटरी क्लब बददी द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला एक बहुत ही प्रतिष्ठित समारोह है। इस अवसर पर सतीश कौशल, टेकचंद कौशल, संजीव वर्मा, अतुल गुप्ता, सुभाष भट्ट, कविता बंसल, कामिनी शर्मा, आशुतोष मिश्रा, अनुभव भसीन रोटेरियन उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिन शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया उसमें निर्जला देवी (पीसी कैम्ब्रिज सेन सेकेंडरी स्कूल बददी), अदिति शर्मा (द मैक्स एकेडमी स्कूल धरमपुर), रजनी ठाकुर (क्रिसेंट मून पब्लिक स्कूल झाड़माजरी), सुनीता सिंह (बी.एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल बददी), हिमाचली देवी (हिमशिखा आदर्श विद्यालय बददी), अशोक चौहान (हिमशिखा आदर्श विद्यालय वर्धमान), रेनू ठाकुर (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी),
पंकज(राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी), मोनिका वर्मा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुल्लरवाला), लक्ष्मी चंद (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला), दीप शिखा (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोटीवाला), ध्यान सिंह (सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोधीमाजरा),सुशीला (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़माजरी), रमेश चंद (सरकारी हाई स्कूल बिलांवाली), विजय कुमार (राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संडोली), नवदीप शर्मा (शिवालिक वैली पब्लिक स्कूल किरपालपुर), विजय लक्ष्मी शर्मा (ग्रीन एप्पल पब्लिक स्कूल बददी), सुषमा देवी (न्यू मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरोटीवाला) शामिल रहे।