पंजाब: फिल्मी स्टाइल में बंधक बनाकर हुई डकैती

पंजाब: फिल्मी स्टाइल में बंधक बनाकर हुई डकैती

लुधियाना: साहनेवाल इलाके में डकैती का मामला सामने आया है। लुटेरों ने फ़िल्मी स्टाइल मे बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। लुटरो ने घर से लाखों रुपए की नकदी और सोना लूट लिया। इसके इलावा अलमारी में रखा मोबाइल भी निकाल लिया। घर का मालिक जब फोन कर सूचना अपने रिश्तेदारों को देने लगा तो एक लुटेरे ने उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।

लुटेरे पीड़ितों को बंधक बनाकर फरार हो गए। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने लुटेरों का पीछा किया, तो वह इलाके के एक घर में छिप गए। जहा लुटेरे  पुलिस के आने से पहले फरार हो गए। थाना साहनेवाल की पुलिस ने पीड़ित अमरजीत यादव निवासी न्यू सतगुरु नगर के बयानों पर उसके ही इलाका में रहने वाले आरोपी विजय उर्फ काला निवासी सतगुरु नगर, हरजिंदर सिंह, तात, दीपक निवासी जसपाल बांगड़ अभिषेक चिरकुट, दीपक गुप्ता और सुखवीर सिंह के खिलाफ डकैती करने का मामला दर्ज किया है। जो अभी फरार बताए जा रहे हैं।

अमरजीत यादव कंगनवाल रोड स्थित भव्य इंटरनेशनल फैक्ट्री में ठेकेदार के रूप में काम करता है। वह हर महीने वर्करों को सैलरी देता है। 24 फरवरी की रात को वह फैक्ट्री के 3.80 लाख रुपए लेकर घर आया था। उक्त रूपयों के बारे में आरोपियों को पता था। अमरजीत यादव ने मुताबिक 24 फरवरी की रात को बदमाश फैक्ट्री से ही उसका पीछा करते आए। घर में उसका बेटा आर्यन और देव मौजूद था। आरोपियों ने तेज धार हथियार की नोक पर उनको बंधक बना लिया। फैक्ट्री के रुपए और अलमारी में पड़े गहने लेकर वह फरार हो गए।

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद उक्त आरोपी विजय कुमार के घर में छिप गए। इलाका के लोगों ने आरोपियों को घर में ही घेर लिया।  वह मोहल्ले वालों की सहमति से लूट के पैसे और गहने वापस करने को तैयार हो गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह घर की छत के रास्ते से भाग निकले । लुटेरे विजय उर्फ काला व उसके साथियों पर पहले भी लूट के मुकदमे दर्ज हैं।