पंजाबः Universal Convent International School में छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें वीडियो

पंजाबः Universal Convent International School में छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें वीडियो

लुधियानाः ग्यासपुरा इलाके में Universal Convent International School स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा ने तीसरी मंजिल से 6 दिन पहले छलांग लगा दी। छात्रा की कमर और रीढ़ की हड्‌डी फ्रैक्चर हो गई। छात्रा सोनिया (काल्पनिक) के परिजनों ने समाज सेवी और इलाका निवासियों की मदद से स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। समाज सेवकों का कहना है कि छात्रा के परिजन शिकायत लेकर उनके पास आए थे। उन्होंने बताया था कि करीब 6 दिन पहले छात्रा को स्कूल प्रशासन द्वारा माथे और बाजू पर चोर लिख घुमाया गया था। \

इससे छात्रा मानसिक रूप से दबाव में आ गई। उसने टेंशन में आकर स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगी दी। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने छात्रा के उपचार के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए परिवार को दिए, लेकिन उसके बाद उन्होंने छात्रा की सुध नहीं ली। धरने में समाज सेवक गुरप्रीत और लक्की कपूर पहुंचे। वहीं थाना डाबा की पुलिस को भी सूचित किया गया। धरनाकारियों ने बताया कि छात्रा के पिता को स्कूल प्रशासन धमकियां दे रहा है। उन्होंने छात्रा के पिता से खाली कागज पर भी हस्ताक्षर करवाए हैं। 

स्कूल प्रशासन द्वारा इस तरह से बच्चों के साथ व्यवहार करना गलत है। शिक्षा विभाग को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए। उधर, इस मामले में यह भी चर्चा है कि स्कूल प्रशासन और छात्रा के परिवार के बीच राजीनामे की बात चल रही है, लेकिन अभी इस मामले में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। फिलहाल छात्रा का गिल नहर नजदीक एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की बात की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।