जालंधरः चूरा पोस्त और अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

जालंधरः चूरा पोस्त और अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

 जालंधर, ENS: थाना बिलगा की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किए है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हंसराज उर्फ चिड़ी निवासी गांव मीऊवाल थाना बिलगा के रूप में हुई है। 

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अपने खेत अफीम के पौधे लगाकर खेती करता था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो आरोपित को दबोचा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश ठाकुर ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बावा जाहिर वाली गली के पास मौजूद थे, जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपित अपने खेत में अफीम की खेती पर लोगों को चुरा पोस्त सप्लाई कर रहा है, इसके बाद उन्होंने उसके ठिकाने पर रेड कर वहां से 30 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त और अफीम के लगाए हुए पौधे बरामद किए। 

इसी तरह थाना लाबडां की पुलिस ने 12 बोतलें अवैध शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अश्विनी कुमार निवासी ताजपुर के रूप में हुई है। इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई निरंजन सिंह के गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ़्तार कर उसके पास से 12 बोतल अवैध शराब एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।