पंजाब रोडवेज वर्कशॉप में बस को लगी आग

पंजाब रोडवेज वर्कशॉप में बस को लगी आग

अमृतसरः किला गोविंदगढ़ के सामने पंजाब रोडवेज वर्कशॉप में बस में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि 2:30 बजे चंडीगढ़ से आई पनबस रोडवेज वर्कशॉप में पहुंची थी। रात बस सही सलामत खड़ी थी। तभी सुबह 5 बजे के करीब वर्कशाप में पहुंचे कर्मचारियों ने बस में से आग की लपटों को उठते हुए देखा। सभी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ने लगी।जिसके बाद घटना की सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी गई। कुछ मिनटों के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। 

लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल गई थी। आग पर काबू पाने में तकरीबन 1 घंटे से अधिक का समय लग गया। आग से बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। बस की सीटों, छत और खिड़कियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। विभाग की तरफ से इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। जिस समय यह घटना हुई, वर्कशाप में आसपास 50 से अधिक बसें खड़ी थी। अगर आग फैल जाती तो अन्य बसों को भी नुकसान पहुंच सकता था।