बच्चों को बचाने गई महिला भी नदी में डूबी, 3 की मौत

बच्चों को बचाने गई महिला भी नदी में डूबी, 3 की मौत

बिलासपुरः मुंगेली जिला के लोरमी थाना क्षेत्र में मनियारी नदी में डूबने से तीन की मौत की मौत हो गई। भाई बहन को बचाने के लिए नदी में उतरी महिला की जान चली गई। जानकारी के अनुसार मनियारी नदी में नहानेे गए दो बच्चों समेत एक महिला की नदी में डूबने से मौत हो गई है। घटना लोरमी के रबेली गांव की है। रबेली गांव में रहने वाले अक्षय कश्यप औऱ आराध्या कश्यप एक ही परिवार के चचेरी भाई - बहन जिनकी दोनों की लगभग आठ वर्ष के करीब है नदी में नहाने के लिए गये हुए थे। इसी दौरान नदी में चेक डेम के पास नहाते वक्त दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। इस दौरान मौके पर चीख- पुकार मचने लगी। इसे देखकर इन दोनों बच्चों की पड़ोसी महिला शंकुतला जो मौके पर नहा रही थी।

वह इन्हे बचाने के लिए गई इसके बाद वह भी गहरे पानी में डूब गई। इस दौरान मौके पर ही मौजूद मृतका आराध्या का बड़ा भाई अंश कश्यप भागते हुए बस्ती में पहुंचा औऱ पूरी घटना परिवार वालों को बताई। इस पर बच्चों के घर के लोग भागते हुए नदी के पास पहुंचकर दोनों बच्चों और महिला को नदी से बाहर निकाले। इसके बाद सभी को लोरमी के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों नें तीनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय मृतका शकुंतला कश्यप के खुद के भी तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक साथ तीन लोगों की नदी में डूबने से हुई मौत के बाद पूरे रबेली गांव में मातम पसर गया है। वहीं लोरमी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद लाशों पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। खबर अपडेट की जा रही है।