रुद्रा इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसाल में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

रुद्रा इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बसाल में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

जेईई मेन में आदित्य वर्धन विज ने 98.797 पर्सेंटाईल स्कोर किया हासिल

ऊना/सुशील पंडित: आज बुधवार को रुद्रा इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बसाल में रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाई। स्कूल चेयरमेन बलदेव कृष्ण शर्मा व प्रधानाचार्या रजनी बाला ने इस अवसर पर विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें इस त्यौहार के महत्व के बारे में बताया।  

जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में रुद्रा इंटरनेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बसाल के आदित्य वर्धन विज का शानदार प्रदर्शन रहा । नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित (फेस-2)-2022 मे ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में स्कूल के आदित्य वर्धन विज का पर्सेंटाईल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में आदित्य वर्धन विज ने 98.797 पर्सेंटाईल स्कोर हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं  इतना शानदार परिणाम सुनकर अभिभावकों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। आदित्य ने इसका श्रेय स्कूल स्टाफ, मेनेजमैंट तथा स्कूल में पढ़ाई के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दिया। 

स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी बाला ने इस अवसर पर आदित्य और उसके माता पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल ऐसे परिणाम देने के लिए हमेश अग्रसर रहेगा।  आदित्य के पिता ने बताया कि आदित्य को द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस द्वारा आयोजित किशोर विज्ञान प्रोत्साहन योजना प्रतियोगिता में भी भारतवर्ष में 4523वां स्थान प्राप्त हुआ है।