चिंतपूर्णी के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई टूरिस्ट बस, बाल-बाल बचा ड्राइवर

चिंतपूर्णी के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई टूरिस्ट बस, बाल-बाल बचा ड्राइवर

महाराष्ट्र से श्रद्धालुओं को लेकर माता चिंतपूर्णी आई थी बस 

ऊना/सुशील पंडित: चिंतपूर्णी में माता के दर्शनों को आई टूरिस्ट बस एक पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में बस ड्राइवर बाल-बाल बच गया। उक्त घटना दोपहर करीब एक बजे घटित हुई। इस बस हादसे के दौरान बस में कोई भी श्रद्धालु सवारी नहीं बैठी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर से भारद्वाज कंपनी की यह टूरिस्ट बस महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं को लेकर शंभू बैरियर के पास पहुंची और बस में बैठे सभी श्रद्धालुओं को माता चिंतपुरनी के दर्शन करने के लिए बस से उतार कर भेज दिया। बस चालक खाली बस को एक पहाड़ी की साइड में खड़ी करने जा रहा था कि बस अनियंत्रित होकर सड़क के एक तरफ पहाड़ी से जा टकराई। पहाड़ी के साथ हुई टक्कर के बावजूद ड्राइवर सकुशल बच गया, जबकि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बस परिचालक मोहित ने बताया कि उतराई होने के कारण ड्राइवर बस का गियर नहीं बदल पाया, जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई। मोहित ने बताया कि जब यह हादसा हुआ उस समय बस की सवारियां माता के दर्शन करने गई हुई थीं। चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करने के बाद बस में आए श्रद्धालुओं को अमृतसर जाना था।