थ्रोबॉल खेल खिलाडिय़ों के भविष्य निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका: अजय ठाकुर

थ्रोबॉल खेल खिलाडिय़ों के भविष्य निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका: अजय ठाकुर

थानाकलां में हुआ 33 वीं थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिन का आगाज़

ऊना/सुशील पंडित : थ्रोबॉल खेल की दुनिया में देश के सुनहरे भविष्य का आगाज़ है। देवभूमि हिमाचल में  देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव होने जा रहा है। जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी। 33 वीं नेशनल थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप के आगाज़ के दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में विभिन्न राज्यों से आए खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स का यह प्लेटफॉर्म एक नया लॉन्चिंग पैड का काम करेगा। सभी खिलाडिय़ों को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नेशनल गेम्स के आयोजन के लिए नेशनल थ्रोबॉल फैडरेशन ऑफ इंडिया और हिमाचल प्रदेश थ्रोबॉल एसोसिएशन को बधाई देता हूँ, जिन्होंने बहुत कम समय में देवभूमि में नेशनल गेम्स का आयोजन किया। ठाकुर ने कहा कि स्टार्ट्स विथ एक्शन, आपने जिस क्षण शुरुआत कर दी, उसी क्षण सफलता की शुरुआत भी हो गई। आप लडख़ड़ा सकते हैं, गिर सकते हैं और परेशान हो सकते हैं, लेकिन अगर आपने लडऩे का जज्बा नहीं छोड़ा तो सफलता एक-एक कदम करके आपकी तरफ आ रही है। लगभग एक दशक पूर्व  भारत के खिलाड़ी  10 से 15 खेलों को खेलने ही जाते थे। अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में थ्रोबॉल खेल  खिलाडिय़ों के भविष्य निर्माण एक बड़ी भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी सतीश शर्मा ने कहा कि अब देश के प्रयास और उत्साह केवल एक खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि  योगासन जैसे भारतीय खेलों को भी महत्व मिल रहा है। मुझे खुशी है कि इस खेल को भी नेशनल गेम्स जैसे बड़े आयोजनों में शामिल किया गया है। सभी खिलाडिय़ों को एक मंत्र देते हुए कहा कि अगर आपको जीतना है, तो आपको प्रतिबद्धता और निरंतरता को जीना सीखना होगा। खेलों में हार-जीत को कभी भी हमें आखिरी नहीं मानना चाहिए। ये स्पोर्ट्स स्पिरिट आपके जीवन का हिस्सा होना चाहिए।

इन राज्यों के खिलाड़ी ले रहे भाग

झारखंड, कश्मीर, महाराष्ट्र, बेस्ट बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, त्रिपुरा, गुजरात, दीप एंड दमन, देहली, तमिलनाडू, तेलांगना, बिहार, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड, पुडुचेरी, मुम्बई, उड़ीसा

ये रहे उपस्थित

थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रमन साहनी, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां के प्रधानाचार्य संजीव पराशर,  थ्रो बॉल एशियन एसोसिएशन  क़े सदस्य अब्दुल,गणेश गोपाली, रैफरी बोर्ड के अध्यक्ष श्रीकांत, राजेश गौतम, हिमाचल थ्रोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन शर्मा, महासचिव जोगिन्द्र देव आर्य, कोषाध्यक्ष शिवानी शर्मा, इवेेंट चेयरपर्सन प्रवीण शर्मा, गणेश दत्त, दीपक जसवाल, विवेक शर्मा, अनिल ठाकुर, कांगड़ा थ्रोबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सूद, हमीरपुर के अनिल कुमार,  प्रदीप चौधरी, हमीरपुर के कुलदीप शर्मा, सिरमौर के प्रदीप चौधरी, सोलन के मनोहर लाल, किन्नौर के सिकन्दर नेगी, शिमला के जगमोहन शर्मा समेत विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि, खिलाड़ी व दर्शक।