फगवाड़ाः सड़क हादसों में 6 घायल, देखें वीडियो

फगवाड़ाः सड़क हादसों में 6 घायल, देखें वीडियो

फगवाड़ा/राजेशः शहर में अलग-अलग सड़क हादसों के मामले में 6 लोग घायल हो गए। सतनामपुरा  भानोकी  रोड पर पैदल जा रही औरत को एक मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे औरत एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठा नौजवान गंभीर रूप से  घायल हो गया। जिनको घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान सुरिंदर कौर पत्नी अजीत सिंह वासी भगतपुरा मोहल्ला फगवाड़ा एवं अभिनव पुत्र दीपक शर्मा बांसी आदर्श नगर फगवाड़ा के रूप में हुई है। वहीं मोटरसाइकिल चालक मौके से वहां से फरार हो गया। घायलों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जालंधर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जबकि दूसरा मामला फगवाड़ा जीटी रोड से सामने आया है। जहां मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान विक्की वासी लुधियाना एवं पारस वासी लुधियाना के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक भारत ने बताया कि वह जालंधर से लुधियाना के लिए जा रहे थे कि रास्ते में विज्ञान वाहन ने उनको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विकी की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जबकि पारस अभी फगवाड़ा के सिविल हॉस्पिटल में  जीरे इलाज है।
जबकि तीसरे मामला बस स्टैंड से सामने आया है। जहां बुजुर्ग व्यक्ति को मोटरसाइकिल वाले ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस को राहगीरों की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर घायल की पहचान कुलदीप राम उत्तर उदासी राम वासी विरका के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुलदीप राम ने बताया कि वह अपने गांव से फगवाड़ा के लिए आ रहा था कि बस स्टैंड के पास एक मोटरसाइकिल ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

चौथा मामला फगवाड़ा होशियारपुर रोड रावलपिंडी के पास से सामने आया है। जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों  की सहायता से फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर घायलों की पहचान हरमिंदर सिंह पुत्र जसवंत  सिंह वासी भोगपुर लखवीर कौर पत्नी हरमिंदर सिंह वासी भोगपुर के रूप में हुई है।