बद्दी की साईपर फार्मा कंपनी की संचालक को नकली दवा बनाने पर किया गिरफ्तार

बद्दी की साईपर फार्मा कंपनी की संचालक को नकली दवा बनाने पर किया गिरफ्तार

ड्रग विभाग ने महिला को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया

यूपी में नकली दवाई मिलने पर हुई कार्रवाई

महिला संचालक ने सात करोड़  रुपये की दवाई सप्लाई की थी

बददी / सचिन बैंसल :  बद्दी स्थित एक दवा कंपनी में प्रबंधक को ड्रग विभाग ने नकली दवा की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया है। विभाग ने कंपनी को सीज कर दवाईयों को कब्जे में ले लिया है। महिला प्रंबधक को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे विभाग ने रिमांड पर ले लिया है। महिला प्रंबधक ने करीब 7 करोड़ की नकली दवाएं दूसरे राज्यो में सप्लाई की।

बद्दी के ड्रग विभाग ने नकली दवा तैयार करने वाले उद्योगों पर कड़े शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब यहां पर तैयार होने वाली दवाई खराब सप्लाई होने पर संचालक बच नहीं सकता है। यहां से यूपी सप्लाई की गई दवाई नकली निकली। जिस पर बद्दी की कंपनी का दवा होने का पता चला। ड्रग विभाग ने जांच टीम ने बद्दी की साईफर फार्मा कंपनी की संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी में तैयार दवाईयों और मशीनरी को सीज कर लिया है। महिला संचालक को ड्रग विभाग ने अदालत में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। 

मामले की पुष्टि करते हुए ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह बताया कि यूपी में नकली दवाई का मामला उजागर होने पर विभाग ने बद्दी की साईपर फार्मा में दबिश दी। कंपनी के पास विभाग का लाईसेंस है। विभाग ने कंपनी में बन रही दवाईयों को सीज कर लिया है। महिला संचालक को गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।