रूद्र इंटरनेशनल स्कूल बसाल का 12वीं का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत 

रूद्र इंटरनेशनल स्कूल बसाल का 12वीं का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत 

ऊना/सुशील पंडित : रूद्र इंटरनेशनल स्कूल व साल का 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधक बलदेव शर्मा ने बताया की इस बार स्कूल का 12वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है जिसमें सूजल शर्मा ने 94% (साइंस)अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। तरनुम ने 89% (साइंस)अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं नंदीका, ईशान, मीतांशी व  सोनिका ने 88% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 

कॉमर्स  सेक्शन से आयुष धीमान ने 83% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर अजय जयसवाल व साहिल ने 78% अंक प्राप्त किए। संकल्प ढिल्लो और शिवम ने 76% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं स्कूल की प्रिंसिपल रजनी बाला ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास होता रहेगा। रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बलदेव कृष्ण शर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि स्कूल की मजबूत टीम की मेहनत का नतीजा है उन्होंने अभिभावकों, स्कूल स्टाफ, तथा बच्चों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी।

रूद्र इंटरनेशनल स्कूल बसाल में मदर डे मनाया गया। इस अवसर पर एल के जी से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय में एल के जी के छात्रों की माताओं को बुलाकर उनका आदर सत्कार किया गया। छात्रों ने सुंदर कार्ड, गीत व कविताएं बोलकर अपनी माताओं के प्रति प्रेम प्रकट किया। रूद्र इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बलदेव कृष्ण शर्मा ने अभिभावकों का उनके बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।