बीटन में तीन माह में बनकर तैयार होगा गौ-अभ्यारण्यः वीरेंद्र कंवर

बीटन में तीन माह में बनकर तैयार होगा गौ-अभ्यारण्यः वीरेंद्र कंवर

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि हरोली उप-मंडल के तहत बीटन में तीन माह में बनकर गौ अभ्यारण्य बनकर तैयार कर दिया जाएगा। आज संत श्री यशगिरी महाराज कुटिया सलोह में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गंगा, गीता व गौ माता का सम्मान हमारी संस्कृति का आधार है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में बेसहारा गौवंश को संरक्षण देने का लक्ष्य रखा है और जल्द ही जिला ऊना की सड़कें भी बेसहारा गौवंश मुक्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में 20 हजार बेसहारा गौवंश को आश्रेय प्रदान किया है और आने वाले समय में नए गौ अभ्यारण्य व बड़ी गौशालाएं बनकर तैयार होने जा रही हैं, जिससे 5 हजार अतिरिक्त गौवंश को सहारा प्रदान किया जाएगा। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सड़कों को बेसहारा गौवंश से मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार 700 रुपए प्रति गाय प्रति माह की सहायता राशि प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने से जहां किसान एक बार पुनः खेती-बाड़ी से जुड़ रहे हैं, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ रही है। कंवर ने कहा कि संत समाज हमारी सनातन संस्कृति की नींव है, जिस पर हमारी सभ्यता सदियों से टिकी हुई है। संतों, ऋषियों, मुनियों के त्याग व तप के प्रतिफल से ही भारत विश्वगुरु रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।