श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर डेरा बाबा रूद्रानंद से निकाली शोभा यात्रा, देखें Live

श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर डेरा बाबा रूद्रानंद से निकाली शोभा यात्रा, देखें Live

ऊना/सुशील पंडित:अयोध्या में हो रही प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डेरा बाबा रुद्रानंद नारी आश्रम से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकली। हजारों लोगों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु श्री राम का गुणगान किया। पूरे विश्व के हिंदू इस समय श्री राम के मंदिर निर्माण और वहां हो रही श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में डूबे हैं।

हिमाचल प्रदेश के भी प्रत्येक जिले कस्बे और घर में राम राम ही हो रही है। इस ऐतिहासिक उपलक्ष में प्रत्येक व्यक्ति राम मय हो गया है। डेरा बाबा रुद्रानंद से यह शोभायात्रा सदगुरु श्री श्री 1008 बाबा सुग्रीवानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य श्री हेमानंद जी महाराज जी के नेतृत्व में निकली। गांव गांव होते हुए यह यात्रा नारी से ऊना पहुंची। जगह जगह पर शोभायात्रा में सम्मलित गुरुजनों, साधु संत और आमजन के ऊपर लोगों ने पुष्पवर्षा की। ऊना का जनमानस अयोध्या के उत्सव को अपने घर द्वार पर होता हुआ महसूस कर रहा था। जय श्री राम के नारे ऊना के आकाश को संगीतमय कर रहे थे। ढोल नगाड़ों और डीजे पर प्रभु श्री राम की धुन बज रही थी। 

ऊना के इतिहास में ऐसी शोभायात्रा शायद पहले किसी ने न देखी हो। डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में गद्दी के उत्तराधिकारी आचार्य श्री हेमानंद जी महाराज के चेहरे की आभा देखते ही बनती थी। भक्तों ने शोभायात्रा में आचार्य हेमानंद जी की उपस्थिति को सर माथे पर लगाया। उन्होंने भी भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा की और अपना दिव्य आशीर्वाद दिया। यात्रा में हिंदू चेतना और सनातन धर्म की सेवा में लगे सदाशिव मंदिर ध्यूंसर महादेव मंदिर ट्रस्ट के प्रधान प्रवीण कुमार पुन्नू ने भी हिस्सा लिया। शोभायात्रा को सफल बनाने वालों में आचार्य श्री हेमानंद जी महाराज के दिशा निर्देशों पर चल रहे युवा भी शामिल थे। 

हेमानंद जी ने विशेष वार्ता में बताया कि पिछली पांच छह सदियों में सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए शायद ही इससे बड़ा कोई पल आया हो। धर्म के कार्य में यह मंदिर युगों युगों तक हिंदुओं को प्रेरणा देता रहेगा। प्रभु राम के भक्तों ने जय श्री राम नाम का दिव्य मंत्र आज सिद्ध होता दिख रहा है। अब यही मंत्र प्रत्येक भारतीय के विषय विकारों को मिटाएगा और जल्द मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान पर भी भव्य मंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। काशी विश्वनाथ के मंदिर का निर्माण भी अभी होना बाकी है। मथुरा के मंदिर निर्माण में सहयोग में डेरा श्री रुद्रानंद जी महाराज द्वारा एक आश्रम मथुरा में बनने जा रहा है। ताकि श्री कृष्ण के भक्तों को मथुरा वृंदावन जाने में कोई कष्ट न हो। भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए आचार्य श्री हेमानंद जी महाराज ने समस्त भक्तजनों और ऊना के समाज का साधुवाद भी किया।