इस चैनल के जाने माने पत्रकार ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा

सुधीर चौधरी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद 'जी मीडिया' ने लिया अब नया फैसला

इस चैनल के जाने माने पत्रकार ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा
इस चैनल के जाने माने पत्रकार ने सीईओ पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः मीडिया क्षेत्र की कंपनी जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुधीर चौधरी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि चौधरी का इस्तीफा एक जुलाई, 2022 की कारोबारी अवधि खत्म होने के बाद से प्रभाव में आ गया है। उनके इस्तीफे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

जी मीडिया ने लिया यह फैसला

सुधीर चौधरी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद 'जी मीडिया' ने अब नया फैसला लिया है। इस फैसले के तहत ‘जी न्यूज’ , ‘जी बिजनेस’ और ‘जी 24 तास’ के एडिटर अब प्रेजिडेंट (स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन) को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, ‘वियॉन’ के एडिटर सीधे पब्लिशर को रिपोर्ट करेंगे।

सुधीर चौधरी ने नई दिशा में आगे बढ़ने का लिया फैसला 

इस बारे में जारी एक इंटरनल ई-मेल (जिसकी एक कॉपी समाचार4मीडिया के पास भी है) में कहा गया है, ‘आप सभी को सूचित किया जाता है कि जी मीडिया में एक दशक बिताने के बाद, क्लस्टर-1 के सीईओ सुधीर चौधरी ने 'जी मीडिया' से अलग होकर नई दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया है। वह वर्ष 2012 से हमारे साथ जुड़े हैं और क्लस्टर-1 के चैनलों को ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुधीर चौधरी अब अपना वेंचर स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं। उनकी इस महत्वाकांक्षा का सम्मान करते हुए भारी मन से ऑर्गनाइजेशन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’

बता दें कि सुधीर चौधरी टेलीविजन न्यूज इंडस्ट्री में करीब तीन दशकों से काम कर रहे हैं और ‘जी न्यूज’ के साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।