पंजाबः युवक को थाने के बाहर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, देखें वीडियो

पंजाबः युवक को थाने के बाहर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले में एक युवक को थाने में वीडियो बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, युवक ने वीडियो को एडिट कर गाना लगाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। युवक की इस रील पर पुलिस के सोशल मीडिया विंग की नजर पड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान की और युवक को हिरासत में ले लिया। मामला अमृतसर की रूरल पुलिस के अंतर्गत आने वाले थाना तरसिक्का का है। युवक की पहचान तरसिक्का के अंतर्गत आते रायपुर खुर्द गांव के सनप्रीत सिंह उर्फ सनी के तौर पर हुई है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

सनी ने पुलिस को बताया कि तकरीबन 2 साल पहले वह अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट लेने के लिए थाना तरसिक्का आया था। काम पूरा होने के बाद बाहर निकलते हुए उसके दोस्त गगनदीप सिंह ने यह वीडियो बना दी। तकरीबन 2 साल तक वीडियो उसके मोबाइल में पड़ी रही। बीते दिन ही उसने इस वीडियो को मोबाइल से चुना और गीत लगा दिया, जिसके बोल थे- डेढ़ लाख देके आया शुट के, ताहीं शरीक सड़दे। (डेढ़ लाख रुपए देकर थाने से छूट कर आया हूं, तभी शरीक मुझसे जलते हैं।)