पंजाबः इस गैंगस्टर की जान को खतरा, जेल में हो सकता है कत्ल

पंजाबः इस गैंगस्टर की जान को खतरा, जेल में हो सकता है कत्ल

चंडीगढ़: पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर जगदीप उर्फ जग्गू भगवानपुरिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बठिंडा जेल में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की जान को खतरा है। दरअसल, जग्गू का कहना है कि उसका किसी भी समय कत्ल किया जा सकता है इसलिए उसे बठिंडा से किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाए। भगवानपुरिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं  हरियाणा हाईकोर्ट ने बीते दिन पंजाब के ए.डी.जी. (जेल) को गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया की बठिंडा जेल के अलावा पंजाब की किसी भी केंद्रीय जेल में स्थानांतरित करने की मांग पर 10 दिनों में निर्णय लेने के आदेश दिए हैं। भगवानपुरिया ने लारैंस बिश्नोई, दिलप्रीत बाबा, नीटा देओल, गुरप्रीत सेखों और कई अन्य गैंगस्टरों से अपनी जान को खतरा होने का दावा किया है।

भगवानपुरिया के अनुसार खतरा केवल गिरोह के नेताओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उनके समर्थकों से भी है, क्योंकि वे किसी न किसी तरीके का सहारा लेकर उसे खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। हाईकोर्ट के जस्टिस विकास सूरी ने भगवानपुरिया की ओर से दायर याचिका का निपटारा करते हुए यह आदेश पारित किए हैं। वर्तमान में भगवानपुरिया मोहाली पुलिस की हिरासत में है। उसका कहना है कि  अगर उसे पुन: बठिंडा जेल में भेजा गया तो वहां उसकी हत्या कर दी जाएगी क्योंकि वहां कई अन्य गैंग के सदस्य बंद हैं। वह उनके निशाने पर है। उसने इस संबंध में 21 सितम्बर को राज्य के जेल अधिकारियों को मांगपत्र भी सौंपा था। भगवानपुरिया के वकील आर. कार्तिकेय ने बैंच को बताया कि यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह के खतरे की ओर इशारा किया है बल्कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्होंने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। वह पहले पटियाला जेल में बंद था और दिलप्रीत बाबा गैंग से जुड़े कुछ गैंगस्टरों के निशाने पर था।