पंजाबः शिव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी और टली लेकर चोर फरार, देखें CCTV

पंजाबः शिव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी और टली लेकर चोर फरार, देखें CCTV

लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं ताजा मामला समराला अधीन पड़ते गांव चहलां से सामने आया है। जहां प्राचीन श्री मुक्तेश्वर महादेव शिव मंदिर मुक्तिधाम को चोरों ने निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि मंदिर में जिस समय आरती की जा रही थी उस समय चोर ने बिना किसी खौफ के वारदात को अंजाम दिया। बेखौफ चोर ने मंदिर में सुशोभित नंदी जी की मूर्ति के गले से चांदी की चेन समेत टल्ली उतार ली गई। जिसका वजन करीब 20 तोले था। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वीडियों में देका जा सकता है कि सभी लोग आरती में व्यस्त थे और चोर इस दौरान चोरी की वारदात में व्यस्त था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि चंद्र मोहन ने शिकायत दी थी कि मूर्ति से चांदी की चेन चुराकर चोर फरार हो गया था। इस मामले में जसविंदर भोला, निवासी माछीवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के दो मामले पहले से दर्ज है। पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है।