पंजाबः Civil Hospital में रोशनदान से चोर हुआ फरार, देखें वीडियो

पंजाबः Civil Hospital में रोशनदान से चोर हुआ फरार, देखें वीडियो

लुधियाना: देर रात सिविल अस्पताल के वाशरुम में बने रोशनदान से चोर पुलिस को चमका देकर भाग गया। उसका एक साथी इमरजेंसी में उपचारधीन है। खाना खाने के बाद पुलिस कर्मचारियों से उसने बाथरुम जाने के लिए कहा। हाथ में हथकड़ी न लगी होने का फायदा उठा बदमाश इमरजेंसी रुम में बने बाथरुम के रोशनदान से भाग गया। कुछ देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो पुलिस कर्मचारी ने बाथरुम के चैक किया तो वह दंग रह गए। युवक फरार होने के बाद पुलिस कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। अस्पताल में पुलिस कर्मचारी ने चोर भागने का काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। करीब 1 घंटे तक थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस फरार होने वाले युवक की तालाश में जुटी रही लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। 

चोर की तालाश कर रहे एक पुलिस कर्मचारी से जब फरार हुए व्यक्ति के बारे पूछा तो वह कैमरा देख तुरंत भाग गया। चोर भागने के बाद पुलिस भी कैमरे के सामने भागती नजर आई। सिविल अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक चोर पुलिस का ये ड्रामा चलता रहा। पुलिस कर्मचारियों ने पूरा अस्पताल चैक कर लिया लेकिन बदमाश का कही कुछ पता नहीं चल पाया। उसका दूसरा साथी इमरजेंसी में जेरे इलाज दाखिल है। सिविल अस्पताल के बाहर की दीवारें जगह-जगह टूटी हुई है। चोर रास्ते बने हुए है जहां से कभी भी कोई व्यक्ति फरार हो सकता है। देर रात की इस घटना के बाद सिविल अस्पताल में बनी पुलिस चौकी पर भी सवाल खड़े हुए गए है। पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारी भी इतने सतर्क नहीं थे कि जिन्हें भाग रहे चोर का पता ही नहीं चला।   

बता दें कि देर रात थाना डिवीजन नंबर 2 के नजदीक बनी BSNL टेलीफोन एक्सचेंज में सामान चोरी करने आए चार युवकों को लोगों ने पकड़ा। दो युवक एक्सचेंज के बाहर ही खड़े थे। एक्सचेंज में गार्डों द्वारा जब शोर मचाया गया तो दो बदमाश एक्सचेंज की तीसरी मंजिल पर भाग गए। पुलिस को आता देख दोनों बदमाशों ने तीसरी मंजिल से छलांग लगी थी। एक युवक का तो पैर टूट गया। दूसरे युवक के हाथ पर कांच लगा था। दोनों युवकों को पुलिस सिविल अस्पताल में उपचार करवाने लाई थी। जिस युवक के हाथ में कांच लगा था वहीं युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बता दें फिलहाल पुलिस ने अभी इन युवकों पर केस दर्ज नहीं किया था। इनका प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा था।