पंजाबः पार्क में खड़ी थार को लगी आग, 2 माह पहले निकलवाई थी गाड़ी, देखें वीडियो

पंजाबः पार्क में खड़ी थार को लगी आग, 2 माह पहले निकलवाई थी गाड़ी, देखें वीडियो

लुधियानाः थाना डुगरी के अंतगर्त आते इलाके में पार्क में खड़ी थार को आग लगने का मामला सामने आया है। उक्त युवक इलाके में जिम में वर्कआउट करने के लिए आए थे। जहां सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गाड़ी को आग लग गई। मंदीप सिंह ने बताया कि वह रोजाना क्रिकेट खेलने के लिए डुगरी इलाके से जाते है। ऐसे में आज वह गुजर रहे थे तो देखा कि पार्किंग में खड़ी थार गाड़ी को आग लग गई। मंदीप ने बताया कि डुगरी लुधियाने का पॉश इलाका है। यहां पर कोई जिम लगाने के लिए तो कोई शॉपिंग के लिए आते है। वहीं आज उक्त लड़का जिम में वर्कआउट करने के लिए आया था, जहां पार्क में खड़ी उसकी थार गाड़ी को आग लग गई। आग लगने की वजह बताते हुए कहा कि वहां पर कूड़ा और सूखे पत्तों को आग लगाने के कारण यह हादसा हुआ है।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उन्होंने कहा कि यह आग सफाई कर्मी ने लगाई थी, जिसके चलते सफाई कर्मी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते आग फैल गई। उन्होंने कहा कि युवक गांव संबोवाल के रहने वाले है। मंदीप ने कहा कि उन्हें यहां की ज्यादा जानकारी नहीं है, जिसके चलते वह उन्हें साथ थाना डुगरी में शिकायत देने के लिए गए। मंदीप ने बताया कि उक्त युवकों ने 2 महीने पहले ही थार नई निकलवाई थी। उन्होंने कहा पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है और सीसीटीवी फुटेज को निकलावा। जिसमें जांच के दौरान उन्होंने बताया कि कूड़े को आग लगाने वाला मुलाजिम उनका नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त मुलाजिम की जांच कर रही है।