लुधियाना : परिवहन टेंडर घोटाला मामले में विजिलेंस विभाग ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के कथित पीए मीनू मल्होत्रा के मॉडल टाउन हाउस और उनके कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के कई आला अधिकारी और विजिलेंस विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं। गौर हो कि मीनू मल्होत्रा पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग ने मीनू मल्होत्रा की कई जमीनों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं।