पंजाबः गुरु बाजार में पिस्तौल की बल पर 15 लाख लूटकर लुटेरे हुए फरार

पंजाबः गुरु बाजार में पिस्तौल की बल पर 15 लाख लूटकर लुटेरे हुए फरार

अमृतसर : शहर में चोरी और लूटपाट के मामलों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। वहीं आज शहर में स्थित गुरु बाजार में सुबह 7 बजे हथियारबंद लुटेरों ने दुकानदार से 15 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकान पर काम करने वाले कारीगर लव ने बताया कि सुबह के समय दुकान के अंदर कारीगर काम कर रहे थे। बाकी बाजार अभी बंद था। इसी दौरान दो युवक दुकान के अंदर आ गए।

युवक ने कारीगर के हाथ से सोने की पतरी को छीन लिया। लड़का जैसे ही आगे बढ़ा, युवक ने अपनी शॉल में से पिस्टल निकाल ली। जिसके बाद आरोपियों ने 300 ग्राम सोना चुराया और फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कुछ हथियारबंद लुटेरे एक सुनार की दुकान पर आए और वरादात को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कि लुटेरे एक सुनार की दुकान से 300 ग्राम सोना जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है, वह लूटकर फरार हो गए। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बरामद की गई सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के चेहरे सामने आ गए है। दोनों आरोपियों के चेहरे की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।