पंजाबः RTI में हुआ खुलासा, जेल से 248 मोबाइल और 150 बैटरियां हुई बरामद

पंजाबः RTI में हुआ खुलासा, जेल से 248 मोबाइल और 150 बैटरियां हुई बरामद

बठिंडाः जिले में हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली केन्द्रीय जेल को लेकर पिछले 5 सालों के जेल से बरामद हुए सामान को लेकर आरटीआई में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, जेल से मोबाइल फ़ोन, मोबाइल फ़ोनों की बैटरियां और मोबाइल फ़ोनों के सिम कार्ड बरामद होने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं। वर्ष 2023 में लॉरेंस बिश्नोई की एक जेल अन्दर में से हुई इंटरव्यू वाला मसला अभी मानयोग हाईकोर्ट में चल रहा है। वहीं लोगों के शक की सुई अभी भी बठिंडा की केन्द्रीय जेल पर घूम रही है। वहीं आरटीआई द्वारा जारी हुए ये आंकड़े बठिंडा के केन्द्रीय जेल प्रशासन और जेल प्रबन्धन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी के साथ ही सिक्योरिटी पर भी सवाल खड़े हो गए है।

बठिंडा की इस केन्द्रीय जेल की सुरक्षा में पंजाब सरकार के इलावा केन्द्र सरकार के सुरक्षा बल भी तैनात हैं, मगर फिर भी इस जेल के अन्दर से इतनी बड़ी गिनती में मोबाइल फोन बरामद होना, मोबाइल फ़ोनों की बैटरियां बरामद होना और दर्जनों की संख्या में मोबाइल फोनों के सिम कार्ड बरामद होना भी सुरक्षा प्रबन्धों पर सवाल खड़े करता है। कड़ी सुरक्षा और चैकिंग होने के बावजूद भी जेल के अन्दर मोबाइल फ़ोन, मोबाइल फ़ोनों की बैटरियां और सिम कार्ड कैसे पहुँच जाते हैं ये भी एक बहुत बड़ा सवाल है जेल प्रबंधन और जेल प्रशासन को। पंजाब की जेलों के अन्दर से मोबाइल फोनों के मिलने जैसे मामलों पर मानयोग हाई कोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है।

संजीव गोयल द्वारा दायर की गई एक आर.टी.आई. के माध्यम से तिथि 08 जुलाई 2023 को केन्द्रीय जेल बठिंडा में बंद कैदीयों/हवालातीयों आदि से बरामद हुये। मोबाइल फोनों की गिनती, उनसे बरामद की गई मोबाइल फोनों की बैटरियों की गिनती, बरामद किये गये। सिम कार्डों की गिनती और जेल अधिकारीयों के तरफ से दर्ज करवाई गयी FIR की गिनती सम्बन्धी कुछ सूचनायें थाना कैंट बठिंडा से मांगी गयी थी। मगर थाना कैंट बठिंडा की तरफ से निर्धारित समय सीमा के अन्दर मांगी गई कोई भी सूचना प्रदान करना जरुरी नहीं समझा गया। बताया जा रहा है कि उसके बाद तिथि 14 अगस्त 2023 को पहली अपील ADGP बठिंडा रेंज बठिंडा के पास की गयी।

ADGP कार्यालय की तरफ से पत्र नंबर 6057-58 मिति 17 अगस्त एक माध्यम से सीनियर कप्तान पुलिस बठिंडा को मिति 30 अगस्त 2023 तक मांगी गई सूचनायें दिलवाने के लिखा गया था। मगर थाना कैंट बठिंडा की तरफ से पत्र नंबर 11/BTI मिति 13 जुलाई 2023 भेजा गया है। जोकि 04.10.2023 को डिस्पैच किया गया था। उस पत्र के माध्यम से थाना कैंट बठिंडा की तरफ से भेजी गयी सूचना के अनुसार लगभग पिछले 5 वर्षों में केन्द्रीय जेल बठिंडा से 248 मोबाइल फ़ोन बरामद हुये हैं और 150 मोबाइल फ़ोनों की बैटरियां भी बरामद की गयी हैं। इसी के साथ मोबाइल फ़ोनों के 81 सिम कार्ड भी बरामद किये गये हैं।

सारी सूचनायें वर्ष 2015 के बाद की मांगी गयी थी मगर थाना कैंट बठिंडा की तरफ से वर्ष 2018 के बाद की सूचनायें दी गयी हैं। केन्द्रीय जेल में से पिछले लगभग 5 वर्षों में 248 मोबाइल फ़ोन बरामद, 150 मोबाइल फ़ोनों की बैटरियां बरामद और 81 मोबाइल फ़ोनों के सिम कार्ड बरामद के आंकड़े सामने आये हैं। बताया जा रहा है कि आर.टी.आई. में दी गई सूचना के अनुसार यह जानकारी थाना कैंट बठिंडा की है। कहा जा रहा है कि केन्द्रीय जेल बठिंडा के अधिकारीयों की तरफ लगभग 5 वर्षों में 167 FIR दर्ज करवाई गयी हैं। कोई भी D.D.R. और D.C.R. नहीं करवाई गयी हैं।